आईआईएम बेंगलुरु ने कैट परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी है। संस्थान ने 27 नवंबर, 2022 को आयोजित हुई इस परीक्षा के लिए आंसर की ऑफिशियल पोर्टल iimcat.ac.in पर रिलीज की है। कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके देख सकते हैं। आईआईएम ने आंसर की 2022 के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी की है।
4 दिसंबर तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन
आंसर की जारी होने के साथ-साथ उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन उठाने का विकल्प भी दिया गया है। उम्मीदवार CAT आंसर की पर 4 दिसंबर (शाम 5 बजे) तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। रिस्पॉन्स शीट और ऑब्जेक्शन फॉर्म टैब 04 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक एक्टिव रहेगा। इसलिए समय रहते आंसर की की जांच कर लें।
जनवरी में जारी होगा रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईआईएम बेंगलुरु कैट फाइनल आंसर की और रिजल्ट जनवरी में जारी करेगा। कैट 2022 का रिजल्ट जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कैट आंसर-की डाउनलोड करने की प्रोसेस
ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर क्लिक करें।
लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करके IIM CAT 2022 आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
ऑब्जेक्शन जमा करें और आंसर की ऑब्जेक्शन फीस जमा करें।
इसे डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिये एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।