सीमावर्ती ओड़िशा पर सक्रिय लो-प्रेशर एरिया के कारण बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा यानी दक्षिण बस्तर का बड़ा हिस्सा गहरे बादलों से ढंक गया है और मूसलाधार बारिश हो रही है। बीजापुर में पिछले तीन दिन से अतिभारी बारिश हुई है। यहां पिछले 4 दिन में 590 मिमी पानी बरसा है, जबकि इस दौरान पूरे प्रदेश में महज 57.6 मिमी पानी गिरा।

मौसम विभाग के उप महानिदेशक एमएल साहू के अनुसार सिस्टम तीन दिन से ओड़िशा में रुका है, इसलिए दक्षिण बस्तर में भारी वर्षा हो रही है। सिस्टम एक-दो दिन में शेष छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इससे रायपुर समेत सभी संभागों में अच्छी बारिश के आसार हैं।

आठ फीसदी कमी बाकी, जून का सूखा कवर

प्रदेश में जून में औसत से 30 फीसदी कम बारिश हुई थी, लेकिन जुलाई की बारिश ने इसे कवर कर दिया है। सोमवार शाम तक प्रदेश में 293.4 मिमी पानी बरस गया, जबकि औसत 320.6 मिमी का है। इस तरह, बारिश 8 फीसदी कम रह गई है, जिसे सामान्य माना जाता है।

चार दिन में प्रदेश से दोगुनी बारिश बीजापुर में

4 दिनों में बीजापुर में जितनी बारिश हुई है, वह प्रदेश में 1 जून से हुई कुल वर्षा का डबल से ज्यादा है। प्रदेश में 1 जून से अब तक 293.4 मिमी बारिश हुई है। जबकि बीजापुर में 4 दिनों में 590 मिमी पानी बरस गया। वहां नदी-नाले उफान पर हैं। रविवार को पीडीएस के चावल से लदा ट्रक बह गया। तीरथगढ़ व चित्रकोट वाटरफाल में भी पानी बढ़ गया है।