रायपुर। प्रदेश भर के शिक्षक संघ द्वारा सामूहिक नेतृत्व में डीए व एचआरए की मांग को लेकर 25 जुलाई से राजधानी में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा। ये हड़ताल छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे और नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत के नेतृत्व में होगा।

हड़ताल के संबंध में शिक्षक संगठन के नेताओं ने बताया कि ब्लाक / जिला मुख्यालय में 25 जुलाई को शिव मंदिर में DA व HRA की कामना के साथ जलाभिषेक कर अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुवात करेंगे। सामूहिक नेतृत्व व निष्पक्ष बैनर में आंदोलन की घोषणा का व्यापक असर हो रहा है, शासन प्रशासन को अनिश्चितकालीन आंदोलन की सूचना दी जा चुकी है, प्रदेश भर से कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने की सूचना दे रहे है।

ज्ञात हो कि अनिल शुक्ला द्वारा पहले कमल वर्मा जी को पत्र लिखकर सामूहिक नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा करने की अपील की थी, जिसके जवाब में कमल वर्मा जी ने अनिल शुक्ला जी को पत्र लिखकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 5 दिन के हड़ताल में शामिल होने का पत्र लिखा है। इसी सम्बंध में संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे और विकास राजपूत ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा जी व अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संयोजक अनिल शुक्ला जी से पुनः कर्मचारी हित 25 जुलाई से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करने की मार्मिक अपील की है।