बिलासपुर। दो और जजों की पदस्थ होने के बाद सोमवार से हाईकोर्ट में नया रोस्टर लागू किया जा रहा है। इसमें तीन डिविजन बेंच और 14 सिंगल बेंच रखी गई हैं। सिंगल बेंच में 6 स्पेशल बेंच हैं। पहली डबल बेंच में चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी, जस्टिस पीपी साहू की डिवीजन बेंच में सभी रिट मामले, रिट अपील, जनहित याचिकाएं, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका कर मामलों की रिट अपील की सुनवाई की जाएगी।
दूसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस राधा किशन अग्रवाल सभी सिविल मामले, वाणिज्य व मामले कंपनी मामले, रेंट कंट्रोल एक्ट द्वारा पारित आदेश से उत्पन्न होने वाले सभी मामले सुनेंगे। तीसरी डबल बेंच में जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस संजय अग्रवाल सभी आपराधिक मामले सुनेंगे। इसके अलावा 6 स्पेशल बेंच तथा 8 सिंगल बेंच में मामलों की सुनवाई होगी। नवनियुक्त जस्टिस राकेश मोहन पांडेय को सिंगल बेंच में होंगे।