raman-singh

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भूपेश बघेल सरकार पर बेरोजगारी भत्ता देने से मुकरने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में कहा गया था कि राज्य के 10 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन अब कहते हैं कि हमने भत्ता देने का कोई वादा नहीं किया था. रमन सिंह ने कहा कि बड़े-बड़े वादे कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में किये थे, लेकिन आज उन घोषणाओं को सरकार में आने के बाद रद्दी की टोकरी में डाला जा रहा है. जन घोषणा पत्र के वादे से मुकरने का काम सरकार कर रही है.

उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में कहा गया था कि राज्य के 10 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन अब कहते हैं कि हमने भत्ता देने का कोई वादा नहीं किया था. अगर बेरोजगारी भत्ते की बात नहीं की थी तो गांव-गांव में घूम- घूम कर 20 लाख युवाओं से फार्म क्यों भरवाए गए थे

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसी ही दूसरी घोषणा पूर्ण शराबबंदी को लेकर थी, लेकिन आज सरकार कहती है कि हम पंचायतों से प्रस्ताव लेकर शराबबंदी को लेकर निर्णय लेंगे. आज गली -गली में शराब बेचने का काम चल रहा है. इस सरकार ने जितने भी वादे किए थे वह सब झूठे थे जनता का वोट लेने के लिए उन्हें भ्रम में डालकर यह झूठे वादे किए गए..