रायगढ़। शहर के युवा स्टील कारोबारी अभिनव अग्रवाल की शिकायत पर गुढ़ियारी, रायपुर के प्रतिष्ठित स्टील कारोबारी अरुण गोयनका के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 1.36 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
कृष्णा विहार निवासी अभिनव अग्रवाल ने सिटी कोतवाली रायगढ़ में शिकायत दर्ज कराई कि 8 फरवरी 2021 से नवंबर 2021 तक रायपुर की फर्म पार्थ स्टील कॉरपोरेशन के कारोबारी अरुण गोयनका को उन्होंने कुल पांच करोड़ 52 लाख 54 हजार 333 रुपए की स्टील सप्लाई की। इसके एवज में गोयनका ने 2 दिसंबर की अवधि तक मुझे 4 करोड़ 16 लाख 20 हजार 128 रुपए का भुगतान किया। शेष राशि के लिए उसने पांच चेक दिए लेकिन चेक को यह कहकर मंगवा लिया कि वह इसकी जगह डीडी भेज रहे हैं। यकीन दिलाने के लिये उन्होंने डीडी का फोटो खींचकर भेजा और इधर बैंक को उसने चेक का भुगतान करने से मना कर दिया। इस तरह कुल 1.36 करोड़ 34205 की स्टील का भुगतान धोखाधड़ी करके रोक लिया ।
रायगढ़ में सिटी कोतवाली पुलिस ने स्टील कारोबारी अरुण गोयनका के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत एफ आई आर दर्ज की है।