रायपुर। कोविड ने कलेक्टरों के ट्रांसफर पर ब्रेक लगा दिया। मगर खबर है, कुछ छोटे जिलों के कलेक्टर बदलने की कवायद चल रही है। ये ऐसे जिले हैं, जहां कोविड पॉजिटिविटी रेट बेहद कम हैं।
कोविड से पहले सरकार कलेक्टरों में व्यापक बदलाव करने की तैयारी थी। लेकिन कोविड के संक्रमण में तेजी आने के बाद ट्रांसफर पर ब्रेक लग गया। अब सुनने में आ रहा संभागीय मुख्यालयों के कलेक्टर्स समेत बड़े जिलों के कलेक्टर फिलहाल बने रहेंगे। तीन-चार कलेक्टरों की एक लिस्ट निकल सकती है। संकेत हैं, गणतंत्र दिवस के पहले उन्हें रायपुर बुला लिया जाएगा। यानी वे 26 जनवरी का झंडा नहीं फहरा पाएंगे।
चूकि, अब बजट सत्र फरवरी की बजाए मार्च में शुरू होगा। जाहिर तौर पर अप्रैल तक चलेगा सत्र। ऐसे में, कलेक्टरों की बड़ी लिस्ट मई में आएगी। वैसे भी इस सरकार में पिछले दोनों साल मई में आईएएस की बड़ी लिस्ट निकाली है।