विधायक ने खुद संभाला मोर्चा, 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 अगस्त से पूरे प्रदेश में स्कूल खोलने का फैसला लिया है. स्कूल खुलने से पहले रायपुर के सभी स्कूलों को सैनेटाइज किया जा रहा है. जिससे बच्चे सुरक्षित रहे. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने खुद मोर्चा संभाला है.

विधायक विकास उपाध्याय न सिर्फ अपने क्षेत्र के स्कूलों को सैनेटाइज करवा रहे हैं, बल्कि फागिंग मशीन भी खुद हाथ में लिए स्कूल की सफाई करते हुए नजर आए. विधायक का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा ही उनकी पहली प्राथमिकता है.

विधायक विकास उपाध्याय का कहना है कि स्कूल के जिन शिक्षक और शिक्षिकाओं ने कोरोना टीका लगवा लिया है, वे अपने नाम स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा करवा दें. ताकि बचे हुए बाकी कर्मचारी भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल और कॉलेज खुलेंगे. शिक्षा विभाग ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होगी. वहीं प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल खोलने का फैसला स्कूल समिति करेगी.

वही ग्रामीण क्षेत्रों में पहली से 5वीं और 8वीं की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्राम पंचायत और स्कूल की पालक समिति अनुशंसा करेगी. इसी तरह शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद और स्कूल की पालक समिति खोलने का निर्णय लेंगे.