बिलासपुर। मल्हार स्थित छोटे गढ़ में युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी की बाइक को गिरवी रखने से मिली रकम के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने चार नाबालिग समेत 6 को गिरफ्तार कर लिया है।
25 अगस्त को मल्हार स्थित छोटे गढ़ के चौकीदार ने पुराने किले के अंदर गड्ढे से बदबू आने की सूचना दी थी। साथ ही गड्ढे में शव दबे होने की आशंका व्यक्त की। इस पर पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव निकलवाया। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान मल्हार निवासी दीपक लोहार के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मल्हार के बरमदेव चौक निवासी अजय कुमार भैना के घर से खून से सने कपड़े और कुल्हाड़ी को जब्त किया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बिलासपुर से बाइक चोरी की थी। चोरी की बाइक को उन्होंने जांजगीर-चांपा जिले में गिरवी रखा था। इससे मिले आठ हजार रुपए को दीपक ने अपने पास रख लिया था। रकम को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। इसे लेकर अजय ने अपने साथी मणिशंकर केंवट व चार नाबालिगों के साथ दीपक की हत्या की योजना बनाई। उसे 18 अगस्त की रात छोटे गढ़ में बुलाकर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। फिर शव को एक गड्ढे में दफना दिया।