क्लाइंट बोला- सीमांकन का काम आज तक क्यों नहीं कराए?
जांजगीर। जांजगीर में जमीन संबंधी काम में देरी होना एक वकील पर भारी पड़ गया। उसके मुवक्किल ने सड़क पर वकील को रोक लिया और फिर बीच चौराहे पर जमकर पिटाई कर दी। आरोपी ने वकील का कॉलर पकड़ा और उन्हें घूंसा भी मारा। इसके बाद वकील साहब ने थाने में FIR दर्ज कराई है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं वकील ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को जल्दी लागू करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, पुरानी बस्ती निवासी वकील कमलेंद्र कुमार को अकलतरा निवासी ओंकार सिंह ने जमीन संबंधी केस सौंपा था। इसमें सीमांकन और अन्य काम होने थे। इसे लेकर काफी समय बीत चुका था। इस पर ओंकार सिंह का सब्र टूट गध्या। आरोप है कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जब वकील कमलेंद्र कुमार दर्जी की दुकान से घर जा रहे थे, तो आरोपी ओंकार सिंह ने शास्त्री चौक पर पोस्ट ऑफिस के पास उन्हें रोक लिया।
लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया
आरोप है कि इसके बाद ओंकार सिंह ने कहा, मेरी जमीन का सीमांकन आज तक नहीं करवाए हो। फिर गालियां देते हुए धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया। आरोपी ने वकील साहब का कॉलर पकड़ लिया और उनकी पीठ पर घूंसा मारते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। बीच सड़क हंगामा और वकील साहब पर हमला होते देख आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद वकील कमलेंद्र कुमार थाने पहुंचे।
वकील बोले- राजस्व संबंधी काम में देरी होती है
वकील कमलेंद्र कुमार का कहना है कि राजस्व संबंधी मामला होने की वजह से काम में कुछ देरी हो रही थी। इसे लेकर मुवक्किल ओंकार सिंह कुछ नाराज हो गए। जबकि उन्होंने तहसीलदार अकलतरा में आवेदन लगाकर राजस्व निरीक्षक को ज्ञापन जारी करवा दिया है। फिर भी मुवक्किल की ओर से इस तरह से उनके साथ व्यवहार किया जाना ठीक नहीं है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।