रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ अब ओमिक्रोन का आतंक भी जारी है. कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना का फिर से जोरदार विस्फोट जारी है. नए मामलों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस हर रोज चौंका रहे हैं. अकेले राजधानी रायपुर में आज 1859 नए केस आए हैं. छत्तीसगढ़ में 6153 नए मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 4083 मरीज़ों स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज रायपुर जिले में 8064 लोगों की जांच हुई है. इनमें 1859 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इस तरह से 14 जनवरी की स्थिति में जिले की पॉजिटिविटी दर 23.05 प्रतिशत है. 1 मरीज की मौत हुई है. राहत की बात है कि 24 घंटे में 1726 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में अब 9684 एक्टिव केस हैं.