बालोद। नक्सली की धमकी देकर गांव के एक परिवार से लूट हो गई. सोने-चांदी के जेवर समेत 9 हजार की लूट कर आरोपी फरार हो गए. आरोपी पहले लाल सलाम बोलकर घर में दाखिल हुए. फिर घटना को अंजाम दिया. ये पूरी घटना काकड़कसा गांव की है. तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ डौंडी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटी हैं.
जानकारी के अनुसार, डौंडी थाना क्षेत्र के काकडकसा गांव में बुधवार की रात जागेश्वर गोंड का पूरा परिवार भोजन कर आराम कर रहा था. तभी रात के करीब 1 बजे तीन लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया. तीनों ने लाल सलाम बोलकर धमकी दी और घर में जबरदस्ती घुस गए. इसके बाद परिवार से पानी देने की बात कही. डरे सहमे परिवार ने पानी पिलाया, फिर पूरे परिवार को एक जगह बिठा कर मोबाइल छिन लिया. उनके घर से 9 हजार नकीदी समेत सोने चांदी के जेवर ले उड़े.
परिवार के लोगों को 10 तारीख को और आने के बात भी कही. वहीं घटना के बाद पूरा परिवार डरा सहमा है. मामले में डौंडी थाने में अपराध दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी गांव पहुच जांच कर रही है. वहीं अब पूरे मामले में एसपी सदानंद कुमार का कहना है कि मामले में अलग-अलग टीम बना कर जांच की जा रही है. नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम नहीं दिया गया है. कोई शरारती तत्वों द्वारा किया गया कृत है. जल्द ही आरोपी को ढूंढ लिया जाएगा.
बता दें कि तीन सप्ताह पहले ही बालोद जिले को नक्सलियों से मुक्त जिला और मुंगेली को नक्सल प्रभावित जिला घोषित किया गया था.