बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को दो नए जज मिले हैं। हाईकोर्ट ने जो नाम भेजे थे, उनमें वरिष्ठ वकील राकेश मोहन पांडेय और ज्यूडिशियल ऑफिसर राधाकिशन अग्रवाल के नाम पर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हरी झंडी दे दी थी। 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की बैठक हुई थी, जिसमें इन दोनों नामों की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी गई थी। इनकी मंजूरी मिल गई है। विधि विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अब हाईकोर्ट के जजों की संख्या 14 हो गई है। बता दें कि वरिष्ठ वकील पांडेय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव रहे हैं। उनके बड़े भाई सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं। वहीं, राधाकिशन अग्रवाल बिलासपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं।