रायगढ़ जिले में स्थित प्रदेश के सबसे लंबे पुल की जर्जर हो चुकी एप्रोच रोड को बनवाने के लिए मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में ईई की खाली कुर्सी की आरती उतारी और अधिकारी को टॉर्च लेकर ढूंढ रहे थे। अभाविप का यह प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है-

कुर्सी खाली, साहब लापता... खाली कुर्सी की उतारी आरती, टार्च जलाकर साहब को ढूंढ़ते रहे... अनूठे प्रदर्शन की चहुंओर चर्चा...

रायगढ़। रायगढ़ जिले में स्थित प्रदेश के सबसे लंबे पुल की जर्जर हो चुकी एप्रोच रोड को बनवाने के लिए मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में ईई की खाली कुर्सी की आरती उतारी और अधिकारी को टॉर्च लेकर ढूंढ रहे थे। अभाविप का यह प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अभाविप कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी के ईई से मिलने पीडब्ल्यूडी कार्यालय गए थे। अधिकारी दफ्तर में मौजूद नहीं थे। ऐसे में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनके चेंबर में दीपक और टार्च लेकर उनकी तलाश की नहीं मिलने पर उनकी खाली कुर्सी की आरती उतारी और अवतरित होने की प्रार्थना की। अभाविप का कहना था कि प्रदेश के सबसे लंबे ब्रिज की एप्रोच रोड काफी जर्जर हो गई है, जिसकी मरम्मत की जरूरत है। लेकिन फिर भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मोहन बैठे हुए हैं। ऐसे में आज वे उन्हें ढूंढने के लिए टॉर्च और दिया लेकर निकले हैं।