रायपुर। फेसबुक पर सुंदर लड़की की फोटो लगाकर पूर्व स्कूल संचालक से 16 लाख 42 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। ये पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के न्यू शिक्षक काॅलोनी का है।
पीड़ित अम्भोज प्रसाद पाठक की शिकायत के मुताबिक, 1 नवंबर 2020 को उनके फेसबुक पर ऐली हाॅरइनडेज का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था। एक्सेप्ट करने के बाद विदेषी महिला ने व्हाटसएप नंबर मांगा और फिर दोनों की लगातार बात होने लगी। चैट के दौरान महिला ने खुद को दुखी पीड़िता बताकर अपने पास रखे विदेशी करेंसी व एक किलो सोने का सिक्का देने का लालच दिया। 4 नवंबर 2020 को व्हाटसएप नंबर से मैसेज किया और खुद को ईरान गोना में आर्मी में पदस्थ बताई। महिला ने कहा कि उसके पास करेंसी और एक किलों सोने का सिक्का है, जिसे वो उसके पास युवती ने कहा कि यहां हमेशा जांच चलती रहती है आर्मी का रूल डिसीप्लीन अलग रहता है मेरे पास कुछ विदेशी करेंसी है, और 1 किलो सोने का सिक्का है जो मेरे अंकल दिये थे, उसे मै आपके पास भेज रही हूँ। दो दिन में आपके देश में पहूंचेगा तो आपके पास फोन आयेगा।
5 नवंबर 2020 को मोबाईल नंबर 9311674304 से मेरे मो नं में फोन आया कि मै संजय सिंह दिल्ली से बोल रहा हूं, आपके नाम से मनी बाक्स आया है, इसको छुडाने के लिए आप 39,500/- मुझे दीजिये। मैंने 10 नवंबर 2020 को मैंने अपने अकाउंट से संजय सिंह के बताये अकाउंट नंबर (यूनियन बैंक) 454502010877963 में 47,500/- डाल दिया। दो दिन बाद फिर से संजय सिंह नामक व्यक्ति से बात हुई तो उसने कहा स्क्रीनिंग से पता चला है बाक्स मे बहुत सारे विदेशी डालर है.
इसके बाद संजय सिंह कहने पर अलग अलग खातों में कुल 16,42,198 रुपये ट्रांसफर किये गए। रुपये देने के बाद भी जब विदेशी करेंसी और सोने का सिक्का नहीं मिला तो खुद को ठगा हुआ महसूस कर इसकी शिकायत पीड़ित ने तिल्दा नेवरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने NPG से बात करते हुए नाइजीरियान गिरोह पर ठगी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि सायबर की टीम ममले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा।