टिटलागढ़ एक्सप्रेस 11 फरवरी तक संबलपुर समाप्त होगी
बिलासपुर। बिहार में एनटीपीसी अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक पर चक्का जाम कर दिया, जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। राजेंद्र नगर से दुर्ग के लिए चलने वाली ट्रेन 24 जनवरी को रद्द कर दी गई और रैक नहीं मिलने के कारण 26 जनवरी को भी यह दुर्ग से नहीं चलेगी। इधर कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते बिलासपुर टिटलागढ़ पैसेंजर 11 फरवरी तक संबलपुर में ही समाप्त होगी।
ज्ञात हो कि आरआरबी एनटीपीसी स्नातक स्तर का रिजल्ट जारी होने के बाद इसमें गड़बड़ी को लेकर सोमवार की दोपहर से सैकड़ों अभ्यर्थी राजेंद्र नगर टर्मिनल में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके कारण कल सोमवार को संपर्क क्रांति, राजधानी सहित इस ट्रैक से गुजरने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की गई और 3 को डायवर्ट किया गया।
बिलासपुर रेलवे जोन के दुर्ग से राजेंद्र नगर के लिए ट्रेन चलती है, जो इस आंदोलन के कारण कल 26 जनवरी को रवाना नहीं होगी। सोमवार 24 जनवरी को यह ट्रेन राजेंद्र नगर से दुर्ग के लिए रवाना नहीं हो पाई।
दूसरी तरफ रेलवे की ओर से बताया गया है कि कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर लगे प्रतिबंध के कारण बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बिलासपुर-संबलपुर-बिलासपुर के बीच किया जाएगा। 27 जनवरी से 10 फरवरी तक बिलासपुर से चलने वाली पैसेंजर संबलपुर स्टेशन में समाप्त होगी और संबलपुर टिटलागढ़ के बीच रद्द रहेगी। 28 जनवरी से 11 फरवरी तक टिटलागढ़ से चलने वाली पैसेंजर बिलासपुर के लिए संबलपुर स्टेशन से रवाना होगी और टिटलागढ़ संबलपुर के बीच रद्द रहेगी।