दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छिंदनार का यह पुल इस पूरे अंचल के लिए विकास का द्वार सिद्ध होगा। इस पुल के बनने से इंद्रावती नदी के दोनों तरफ के गांव जुड़ेंगे, बल्कि इससे लोगों तक शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी सुविधाएं भी आसानी से पहुंचेगी बघेल आज दंतेवाड़ा जिले के छिंदनार में इन्द्रावती नदी पर 47 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित छिंदनार ब्रिज पुल के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर दंतेवाड़ा जिले के निवासियों को 251 करोड़ के 814 विकास कार्यों सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री और मंत्री कवासी लखमा मांदर बजाकर झूमते हुए नजर आये।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में नदी के उस पार पंचायत विकास के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुआकोण्डा में नवीन भवन के निर्माण के लिए 2 करोड़ 50 लाख रूपए, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटेकल्याण के र्जीणोंद्धार के लिए 2 करोड़ रूपए, स्वरोजगार के लिए 5 करोड़ मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में चंदखुरी कौशल्या माता मंदिर की तर्ज पर ज्योति कलश कक्ष के निर्माण, छिंदनार पुल के निर्माण में बलिदान देने वाले पाहुरनार के पूर्व सरपंच स्वर्गीय पोसेराम कश्यप के नाम पर पुल के नामकरण की घोषणा की। उन्होंने छिंदनार पुल के निर्माण में शहीद हुए प्रधान आरक्षक स्वर्गीय लक्ष्मीकांत द्विवेदी की शहादत को नमन किया।