नाराज लोगो ने किया चक्का जाम, सरपंच समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चाँपा। जलती चिता से शव बाहर निकालने पर नाराज लोगो ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप है कि कल शाम अंतिम संस्कार करने के दौरान अन्य समाज के लोगो ने पानी डाल कर चिता को बुझा दिया और लात मार कर चिता से शव को बाहर निकाल दिया। गुस्साए लोगों ने आधी रात से ही हंगामा करते हुए जैजैपुर-बाराद्वार पहुँच मार्ग में चक्काजाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बाराद्वार थाना क्षेत्र में बाराद्वार कस्बे से 7 किलोमीटर दूर बस्ती बाराद्वार गाँव हैं। गांव के पुरानी बस्ती निवासी 24 वर्षीय युवक प्रदीप पाटले पिता भैयालाल पाटले ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को शव सौप दिया। परिजन कल अंतिम संस्कार करने के लिए बाराद्वार में अपने समाज के श्मशान घाट पहुँचे। कल शाम बारिश के चलते वहां अंतिम संस्कार में दिक्कत हो रही थी। इसलिए परिजनो ने तालाब के पास स्थित दूसरे समाज के श्मशान घाट में शव लेजाकर अंतिम संस्कार शुरू कर दिया।