जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में गुरुवार सुबह असमाजिक तत्वों ने दो अलग-अलग स्थानों पर हनुमान जी के मंदिरों में तोड़फोड़ कर दी। वहां लगी धर्म ध्वजा निकाल कर फेंक दिए, और स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को भी तोड़कर पास की नहर में फेंक दिया गया है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। भारतीय जनता युवा मोर्चा व ABVP कार्यकर्ता सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ क्षेत्र के मिसदा गांव और शिवरीनारायण के केरा रोड स्थित हनुमान मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि ताला तोड़कर असामाजिक तत्व मंदिर में दाखिल हुए। उन्होंने मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति तोड़ दी। मंदिर में लगे धर्म ध्वज को भी निकाल कर फेंक दिया गया। पुलिस ने खंडित मूर्ति को पास की ही नहर से बरामद किया है। जानकारी फैलने पर मौके पर लोग एकत्रित होना शुरू हो गए हैं।

बंदर की मौत पर बना था मंदिर, ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
ग्राम पंचायत मिसदा के पंच महेश्वर शुक्ला ने बताया कि मंदिर पिछले साल ही गांव के युवाओं ने बनवाया था। यहां एक बंदर की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद शव को दफन कर स्मारक स्वरूप मंदिर का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि इससे धार्मिक भावना आहत हुई है। गांव के लोगों ने शासन प्रशासन से उचित न्याय की मांग करते हुए कार्रवाई नही होने पर पर उग्र आंदोलन की बात कही है।

घटना में एक ही व्यक्ति या ग्रुप के होने की आशंका
दूसरा हनुमान मंदिर शिवरीनारायण में स्थित है। इस मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई है। दोनों मंदिर एक ही रोड पर है। ऐसे में आशंका है कि मंदिरों में तोड़फोड़ कर मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाला व्यक्ति या ग्रुप एक ही हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं शिवरीनारायण में बड़ी संख्या में भाजयुमो और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एकत्र हो गए हैं। उन्होंने केरा-शिवरीनारायण मार्ग पर जाम लगा दिया है और नारेबाजी कर रहे हैं।