छत्तीसगढ़ के कई जिलों रायपुर, जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा के 20 से अधिक बेरोजगार युवकों को ठगा। नौकरी के नाम पर उनसे 23 लाख रुपए की ठगी की। पकड़ा गया ठग सरगुजा जिले का रहने वाला है। वह कैसे चलाता था अपनी ठगी का धंधा, पढ़िए…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खुद को अफसर बताकर युवाओं से ठगी करने वाला पकड़ा गया है। रायपुर की पुलिस इस शातिर ठग को जशपुर से राजधानी लेकर आई है। इसने छत्तीसगढ़ के कई जिलों रायपुर, जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा के 20 से अधिक बेरोजगार युवकों को ठगा। नौकरी के नाम पर उनसे 23 लाख रुपए की ठगी की। पकड़ा गया ठग सरगुजा जिले का रहने वाला है। मुजाहिद अनवर नाम के इस युवक ने सरकारी नौकरी लगाने का सपना दिखाकर बेरोजगार युवकों को ठगा, पुलिस को पिछले डेढ़ साल से इस ठग की तलाश थी। पिछले कई सालों से मुजाहिद अनवर ठगी का रैकेट चला रहा था। इसमें मुजाहिद के कुछ रिश्तेदारों भी शामिल बताए जा रहे हैं। जब युवकों की नौकरी नहीं लगी तो यह मामला पुलिस के पास पहुंचा, इसने रायपुर के भी कुछ लोगों को ठगा था, जिसकी वजह से रायपुर पुलिस भी इस मामले में छानबीन कर रही थी। आखिरकार पुलिस के हाथ मुजाहिद तक पहुंच ही गए।