रायपुर. कांग्रेस नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 3 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बुलावे पर रायपुर आ रहे है.यहां वे राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की ओर से उन्हें आमंत्रित किया था. जिसकी के बाद राहुल गांधी ने सहमति दी है.
बता दें कि ये पूरा कार्यक्रम राज्योत्सव स्थल पर होगा. इस योजना के माध्यम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. यह आर्थिक सहायता ₹6000 प्रति वर्ष की होगी. इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में कृषि मजदूर परिवार की पहचान करके प्रदान की जाएगी. यह सहायता राशि परिवार के मुखिया को प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीयन करवाना होगा.