रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के अन्तर्गत परिचारक (लाईन) (Lineman) की भर्ती के लिये डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन (दस्तावेज सत्यापन) और फिजिकल एबिलिटी टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा) 21 फरवरी से प्रारंभ होगी। इसके लिये रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव व जगदलपुर के क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इसमें प्रथम चरण में 3450 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। उन्हें उनके निवास के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं।
CSPDCL से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनमेन के 3 हजार पदों के लिए प्रदेश भर से 1 लाख 36 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। कोविड 19 से बचाव के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन और फिजिकल एबिलिटी टेस्ट के पहले चरण के लिए प्रावीण्य सूची के आधार पर 3450 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। यदि इनमें से 3000 उम्मीदवार विज्ञापित पदों के लिए न्यूनतम अर्हताएं पूरी कर लेते हैं तो उन्हें चयनिल कर चयन प्रक्रिया यहीं रोक दी जाएगी। वहीं अगर पदों की पूर्ति प्रथम चरण में नहीं हो पाती तो दस्तावेजों के सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रावीधिक प्रावीण्य सूची के अनुसार द्वितीय चरण में पात्र उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।