दमन की कोशिश में किसान आंदोलन ने दानव रूप ले लिया है. दिल्ली जैसा दंगल अब नवा रायपुर में भी दिखने लगा है. दिल्ली की तर्ज पर आज नवा रायपुर में भी गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकाली गई. किसानों ने हजारों की तादाद में ताकत दिखाई. किसान बेटियों ने आंदोलन की अगुवाई की. पूरा नवा रायपुर जय जवान जय किसान के नारों से गूंज उठा.
रायपुर. दमन की कोशिश में किसान आंदोलन ने दानव रूप ले लिया है. दिल्ली जैसा दंगल अब नवा रायपुर में भी दिखने लगा है. दिल्ली की तर्ज पर आज नवा रायपुर में भी गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकाली गई. किसानों ने हजारों की तादाद में ताकत दिखाई. किसान बेटियों ने आंदोलन की अगुवाई की. पूरा नवा रायपुर जय जवान जय किसान के नारों से गूंज उठा. नवा रायपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर ही सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार का विरोध किया. ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों ने राज्य सरकार को संदेश दिया है कि ये विरोध अभी लंबा चलेगा. भू-अर्जन की मांग को लेकर राजधानी रायपुर के नवा रायपुर के 27 गांवों के किसान बीते 3 जनवरी से नवा रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के भीतर ही पंडाल लगाकर आंदोलन कर रहे हैं. 26 जनवरी के मौके पर जहां एक ओर पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं प्रभावित किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार का विरोध जताया. ट्रैक्टर मार्च का ऐलान तीन दिन पहले किया गया था. ऐलान के अनुसार 26 जनवरी की सुबह से ही किसान और उनके परिवार के सदस्य नवा रायपुर में जुटने लगे और दोपहर होते-होते सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला.