ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात तो पार्टी ने कभी नहीं कही

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सियासी हलचल तेज है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली में मौजूद हैं. इसी बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ के सियासी हालातों को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात तो पार्टी ने कभी नहीं कही है. ऐसा कोई फॉर्मूला ही नहीं था. ये तो सिर्फ मीडिया की कयासबाजी है. वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा जो जिम्मेदारी मुझे पार्टी हाईकमान देगी, मैं उसको निभाऊंगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी में किसको क्या काम करना है, ये हाईकमान तय करता है. क्या कोई व्यक्ति टीम में खेलता है तो क्या वो कप्तान बनने का नहीं सोच सकता? कोई बनने की बात नहीं है, जो जिम्मेदारी मिले उसको निभाने की है. उन्होंने कहा कि क्या भूपेश बघेल पचास साल, दस साल या दो साल भी सीएम रह सकते हैं? यह तय नहीं है. जो जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान देगा मैं बस उसे निभाना चाहता हूं.

टीएस सिंहदेव से जब मीडिया ने राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि राहुल जी से बहुत सारी चीज़ों पर बात चीत हुई, लेकिन बंद कमरों की एक मर्यादा रहती है तो उस मर्यादा से हम लोग भी बंधे हैं.

टीएस सिंहदेव ने कहा कि राहुल जी से मिलने के लिए जब हम उनके ऑफिस के रिस्पशन में बैठे थे. तो कम से कम हम लोगों ने एक दूसरे से आधा घंटे गप-शप की थी. हमने परिवार के बारे में, बारिश इस साल राज्य में कम पड़ी है उसको लेकर, छतीसगढ़ के अन्य विषयों के बारे में बहुत सारी बातचीत की. अगर ऐसा कोई झगड़ा होता तो में कहीं और देखता वो उधर देखते. हमारे बीच में अच्छे सम्बंध है, और छोटी-मोटी बात अगर होती है तो वो कहां नहीं होती. ऐसी कोई बात नहीं है कि हम साथ काम नहीं कर रहे या काम ना करेंगे.