रायपुर। प्रदेश के किसानों ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बूढ़ा तालाब धरना स्थल में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्रदर्शन के बाद किसान मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए निकले. भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने कहा कि किसानों की प्रमुख ज़रूरत उन्नत बीज, अच्छा खाद और पानी है. सरकार को इसके लिए बजट में विशेष प्रावधान करना चाहिए. प्रदेश भर में सालों से लंबित दर्जनों सिंचाई परियोजनाओं को पूर्ण किया जाना चाहिए.
वहीं प्रदेश महामंत्री नवीन शेष ने कहा कि खाद्य संकट समाधान एवं कालाबाज़ारी करने वालों पर कार्रवाई के लिए विशेष प्रावधान किया जाना चाहिए. नक़ली खाद बनाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. दुधेश्वरसिंह चंद्राकर ने कबीरधाम ज़िले में संचालित शक्कर कारख़ाने का क्षमता बढ़ाने के साथ दो और नए कारखाने खोलने की मांग की. इसके साथ किसानों के उत्पादन को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था करने और राजीव गांधी न्याया योजना के अंतर्गत किसानों को एकमुश्त बोनस की राशि देने की बात कही.