बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के पास गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे पति-पत्नी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से तीन बैग में 41 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। तोरवा पुलिस को मंगलवार की शाम सूचना मिली कि एक महिला और पुस्र्ष बुधवारी बाजार के पास गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रोशनी रैदास(25) व नीरज निषाद निवासी पहरवा गल्ला मंडी थाना उठला जिला कटनी मध्यप्रदेश को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों पुलिस को गुमराह कर रहे थे। इस पर जवानों ने उनके पास रखे तीन बैग की तलाशी ली। इसमें गांजा भरा हुआ था। तौल कराने पर तीनों बैग से 41 किलो गांजा मिला। पुलिस ने इसे जब्त कर पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित पति-पत्नी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पूछताछ में महिला और उसके पति ने बताया कि वे ओडिसा से गांजा लाकर शहर में खपाने वाले थे। इसके बाद वे कटनी भागने की तैयारी में थे। इससे पहले उनकी हरकतों पर पुलिस की नजर पड़ गई। इससे पहले भी वे ओडिशा से गांजा लाकर शहर में खपा चुके थे। पुलिस दोनों से उनके ग्राहकों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।