बेमेतरा। राज्य सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए व्यापाक प्रयास कर रही है, लेकिन हालात अभी भी नहीं सुधरे हैं। इसका ताजा उदाहरण बेमेतरा में सामने आया है। यहां शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं अब आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में ताला लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। बेमेतरा जिले के ग्राम साजा ब्लाक ग्राम रानो का यह मामला है।

जानकारी के अनुसार यहां बीते कई महीनों से शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसे लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगाई। बावजूद हालत में सुधार नहीं हुआ। वहीं अब भड़के छात्रों ने स्कूल में ताला लगाकर प्रदर्शन किया है। छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंची है। वहीं अभी बच्चों को समझाइश दे रही है। स्कूल में एक ओर जहां छात्र शिक्षक की कमी से पढ़ाई नहीं होने परेशान है तो वहीं दूसरी ओर स्कूल की बिगड़ी सूरत से तंग आ गए है। छात्रों का कहना है कि हल्की सी बारिश से स्कूल कैंपस में बारिश का पानी भर जाता है। जिसके चलते आने जाने में परेशानी होती है। इसे लेकर कई बार शिकायत किया जा चुका है। लेकिन ध्यान नहीं दिया गया है।