पढ़िए डीईओ को दिए निर्देश

रायपुर। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश में बच्चों के लिए अभी स्कूल नहीं खुलेगा. लोक शिक्षण संचालनालय ने इस साल बच्चों की पढ़ाई के लिए एक गाइडलाइन जारी किया है. इसमें वैकल्पिक व्यवस्थाओं से पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं.

लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र प्रदेश में सभी स्कूल बंद है. ऐसे में बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था से पढ़ई तुंहर द्वार, मोहल्ला क्लासेस, लाउडस्पीकर क्लासेस निरंतर जारी रखा जाए.

बच्चों की पढ़ाई सुरक्षित वातावरण में हो

साथ ही प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 में भी इन्हीं सब वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से बच्चों तक निरंतर शिक्षा पहुंचाया जाए. सरकार द्वारा जारी कोरोना एडवाइजरी का पालन करते हुए समुदाय के सतत निगरानी में सुरक्षा एवं सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कराया जाए.

इसके क्रियान्वयन में पालक, शिक्षक, प्रधान पाठक, शाला प्रबंधन समिति, विद्यार्थी प्रोफ़ेशनल लर्निंग कम्यूनिटी के साथ-साथ समुदाय के विभिन्न सेवा क्षेत्रों से जुड़े लोगों को इसमें सहभागी बनाया जाए.