रायपुर, 11 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर  की कमान अब खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित मरीजों के लिए अस्पतालों में आवश्यक बिस्तरों की व्यवस्था के साथ ही चाहे वह रेमडिसिवर इंजेक्शन हो या फिर ऑक्सीजन की व्यवस्था प्रतिदिन एक-एक चीज की माॅनिटरिंग उन्होंने स्वयं की और व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त किए-रखा। कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर को रोकने अंतिम विकल्प के रूप में प्रदेश के सभी जिलों में लाॅकडाउन लगाया गया इस दौरान आमजनों को दैनिक जरूरतों की सामग्री आसानी से मिल सके इस पर भी वे बराबर नजर रखे रहे।

इस दौरान दैनिक मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन और राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गई। श्री बघेल के निर्देशन पर राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों को अप्रैल और मई माह का राशन एकमुक्त निःशुल्क प्रदाय भी किया जा रहा है।

श्री बघेल इस दौरान प्रदेश स्तर के साथ ही सभी संभागीय, जिला और विकासखण्ड से लेकर मैदानी स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से न केवल सीधे जुड़ते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया बल्कि उनके द्वारा मिले फीडबैक के आधार पर कोरोना महमारी को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यो की नियमित निगरानी भी की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों, सांसद, विधायकों, नगरीय निकाय और पंचायतों के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और विभिन्न समाजों के प्रमुखों से लगतार संवाद स्थापित किया और उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल भी कराया जिससे कोरोना महामारी की दूसरी लहर को प्रदेश में रोकने में काफी मदद मिली है।