छत्तीसगढ़ के मिनी-जू कानन पेंडारी में आज मादा दरियाई घोड़ा (हिप्पोपोटामस) की मौत हो गई. कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में दरियाई घोड़ा फरवरी 2021 में नंदनकानन भुनेश्वर से लाया गया था. मादा दरियाई घोड़ा का नाम सहेली रखा गया था. प्रबंधन ने पोस्टमार्टम कर हार्टअटैक से मौत का कारण बताया है.

मादा दरियाई घोड़ा सहेली की मौत, 3 साल पहले सजनी भी चल बसी, दोनों मामलों में जू प्रबंधन का एक ही जवाब- मृत्यु हार्ट अटैक से...!

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मिनी-जू कानन पेंडारी में आज मादा दरियाई घोड़ा (हिप्पोपोटामस) की मौत हो गई. कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में दरियाई घोड़ा फरवरी 2021 में नंदनकानन भुनेश्वर से लाया गया था. मादा दरियाई घोड़ा का नाम सहेली रखा गया था. प्रबंधन ने पोस्टमार्टम कर हार्टअटैक से मौत का कारण बताया है. कानन पेंडारी में वन्यजीवों के मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. 3 साल पहले 6 माह की गर्भवती मादा दरियाई घोड़ा सजनी ने दम तोड़ दिया था. तब भी जू प्रबंधन ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कानन पेंडारी जू में वन्यजीवों के आहार और देखरेख में लापरवाही हो रही है.