बस्तर में हो रहे #भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या एवं लाचार कानून व्यवस्था को लेकर #छत्तीसगढ कांग्रेस सरकार के विरोध में #प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रदेश की 78 विधानसभाओं में मंडल स्तर पर प्रदेश की 400 से अधिक सड़के जाम रही।।

भाजपा प्रदेश मंत्री जगन्नाथ पाणिग्राही, पूर्व विधायक डॉ जवाहर नायक, जिला भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति पटेल, पुनितराम चौहान, कैलाश पंडा, मंडल अध्यक्ष मनोहर पटेल, अजय नायक, पार्षद मनीष नायक. Baramkela

#छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है। छत्तीसगढ़ में आज न ही न्यायधानी सुरक्षित है न राजधानी। पिछले एक महीने में बस्तर में भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों को चिन्हित करके निर्मम हत्या कर दी गई। कानून व्यवस्था की स्थिति राज्य सरकार ठीक करे इसलिए पूरे #प्रदेश में 2 से 4 बजे तक प्रदेशव्यापी विशाल #चक्काजाम आंदोलन सफल रहा है। जिसमें जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सरसीवां, भठगांव, बिलाईगढ़, सारंगढ़, बरमकेला एवं अन्य मंडलो में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन एवं विशाल चक्का जाम किया गया ।।

जीवर्धन साहू की रिपोर्ट
न्यूज़ कवरेज के लिए संपर्क करें +91 93408 44274



 *महावीर मेडिकल स्टोर ⚕️ (MMS)*



*सभी प्रकार के अंग्रेजी, आयुर्वेदिक दवाईयां एवं पशु रक्षक  दवाइयों के एकमात्र विश्वसनीय विक्रेता*

 *मेन रोड सरसींवा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ. ग.)*

 *मोबाइल नंबर -7509686551, 9644209613*