इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एग्रीकल्चर के ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन इग्नू की वेबसाइट http://ignou.ac.in/ पर जाकर किए जा सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, इन प्रोग्राम में सर्टिफिकेट कोर्स छह महीने, डिप्लोमा एक वर्ष के लिए, यूजी और पीजी समेत कुल 16 कोर्स चलाए जा रहे हैं।

इग्नू से डेयरी फार्मिंग, जैविक खेती, मधुमक्खी पालन, पोल्ट्री प्रोडक्शन, रेशम उत्पादन, कृषि नीति जैसे कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इग्नू इसके अलावा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट, जल और वाटरशेड मैनेजमेंट व डेयरी टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में डिग्री प्रदान करता है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन :

  • इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर अपडेट कोर्स के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर IGNOU एग्रीकल्चर ऑनलाइन प्रोग्राम के लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाएं।
  • अपनी डिटेल फीड करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

इस कोर्स की सबसे ज्यादा डिमांड :

एग्रीकल्चर स्कूल, इग्नू के 21 स्टडी स्कूल्स में से एक है।स्टूडेंट्स इस कोर्स को घर बैठे कर सकते हैं। इग्नू में एग्रीकल्चर के कई कोर्स कराए जाते हैं।हालांकि इग्नू में एमएससी फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट की डिमांड सबसे अधिक है। इसके अलावा पीजी डिप्लोमा इन एग्रीबिजनेस, डिप्लोमा इन हाॅर्टिकल्चर जैसे कोर्स भी मौजूद हैं।