जशपुर। देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने शिकायत के डर से फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि ग्रामीण उसके खिलाफ रविवार को थाने रिपोर्ट लिखवाने जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही युवक ने खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, हर्रा डांड गांव निवासी संदीप खलखों शनिवार को मछली मारने गया था। वहां से लौटने के दौरान उसने रास्ते में एक गर्भवती महिला से छेड़खानी की। महिला ने इस बात की शिकायत अपने घरवालों से की। ये बात आस-पास की महिलओं को पता लगी तो वो भड़क गईं। और थाने में रिपोर्ट लिखवाने की बात करने लगीं। बताया जा रहा है कि रविवार को महिलाएं थाने रिपोर्ट के लिए जाने भी वाली थीं। जिसके डर से युवक ने फांसी लगा ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच कर रही है।