राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आज से सीयूईटी यूजी (CUET UG) 2022 परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है।वहीं, यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि सीयूईटी-यूजी के लिए उपस्थित होने वाले कुछ छात्रों ने परीक्षा केंद्र बदलने का अनुरोध किया है जिस पर एनटीए द्वारा विचार किया जा रहा है।
एग्जाम पैटर्न
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2022 (CUET UG) कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित हो रही है। एनटीए द्वारा इसे दो स्लॉट में आयोजित किया जा रहा है। पहला स्लॉट कुल 03 घंटे 15 मिनट के लिए आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा स्लॉट 03 घंटे 45 मिनट तक चलेगा।
परीक्षा में एमसीक्यू प्रश्न होंगे। हर सही उत्तर के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। हालांकि, हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा भी जाएगा। जबकि छोड़े गए प्रश्नों के लिए कोई अंक न तो दिया जाएगा और न ही काटा जाएगा।
एग्जाम के लिए जारी जरूरी गाइडलाइन्स के बारे में जानिए
- उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा एडमिट कार्ड में अलॉटेड सेशन और सेंटर की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए।
- कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक-डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
- परीक्षा हॉल के अंदर, उम्मीदवारों को टीचर के निर्देशों के अनुसार सीटों पर बैठना चाहिए।
- सीयूईटी यूजी 2022 रोल नंबर ऑर्डर के अनुसार बैठने की व्यवस्था तय की गई है।
- उम्मीदवारों को परीक्षा की निर्दिष्ट अवधि के पूरा होने के बाद ही परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।
- निरीक्षक के मांगे जाने पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ दिखाना चाहिए।
- जो ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट्स साथ नहीं रखेंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।