बॉक्सिंग में निकहत जरीन ने कमाल कर दिया है. निकहत जरीन ने बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया है. निकहत जरीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 48वां मेडल है और बॉक्सिंग में तीसरा गोल्ड मेडल है.
निकहत पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए मेडल जीती हैं. बॉक्सिंग में भारत को दिलाया एक और गोल्ड मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 48 पदक जीत चुका है. इसमें 17 स्वर्ण, 12 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल हैं. भारतीय टीम का यह बॉक्सिंग में तीसरा गोल्ड मेडल है. साथ ही ओवरऑल भारत का यह 17वां गोल्ड मेडल रहा.