नई दिल्ली। India in CWG 2022: कामनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी झोली में कुल 61 मेडल डाले और भारत को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। इन 61 मेडल में 22 गोल्ड, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल थे। हालांकि पिछले कामनवेल्थ गेम्स यानी 2018 में भारत ने गोल्ड कोस्ट में कुल 66 मेडल जीते थे और तीसरा स्थान हासिल किया था। कामनेवल्थ गेम्स के इतिहास में इस बार भारतीय टीम ने बर्मिंघम में अपना पांचवां बेस्ट प्रदर्शन किया। भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन साल 2010 में दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स में रहा था जहां अपने घर में भारतीय एथलीटों ने कुल 101 मेडल हासिल किए थे और इस साल दूसरे नंबर पर रहे थे।

  • भारत ने 22 गोल्ड,16 रजत और 23 कांस्य समेत जीते कुल 61 मेडल
  • कामनवेल्थ गेम्स 2022 में चौथे स्थान पर रहा भारत
  • भारतीय रेसलर्स ने जीते सबसे ज्यादा 12 मेडल
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिला सिल्वर मेडल
  • भारतीय पुरुष एथलीटों ने जीते 35 मेडल
  • महिला एथलीटों ने 23 मेडल अपने नाम किए

भारतीय रेसलर्स ने जीते सबसे ज्यादा मेडल, दूसरे नंबर पर रहे वेटलिफ्टर

कामनवेल्थ गेम्स 2022 यानी 22वें कामनवेल्थ गेम्स में कुल 210 एथलीटों ने 16 खेलों में हिस्सा लिया था। इनमें से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भारतीय रेसलर्स का रहा जिन्होंने 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रान्ज समेट कुल 12 मेडल जीते। रेसलर्स के बाद सबसे बेहतरीन प्रदर्सन करने में दूसरे नंबर पर वेटलिफ्टर रहे और उन्होंने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रान्ज समेत 10 मेडल अपने नाम किए। वहीं एथलेटिक्स में भारत को 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल समेत कुल 8 मेडल प्राप्त हुए।

jagran

अन्य खेलों की बात करें तो भारत ने टेबल टेनिस में 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रान्ज समेत कुल 7 मेडल जीते। बाक्गिंस में भारत को 3 गोल्ड, 1 सिल्व और 3 ब्रान्ज समेत कुल 7 मेडल मिले जबकि बैडमिंटन में भारत को 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रान्ज मेडल मिले। बैडमिंटन में भी भारत का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और इस टीम ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रान्ज मेडल समेत 6 मेडल जीते। लान बाल में भारत ने इतिहास रचते हुए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत को एक गोल्ड मेडल मिला। जूडो में भारत ने एक सिल्वर और दो ब्रान्ज मेडल जीते जबकि हाकी में भारत को एक सिल्वर और एक ब्रान्ज मेडल मिला। कामनवेल्थ गेम्स में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था और भारत ने इसमें एक सिल्वर मेडल जीता। जबकि स्क्वैश में भारत को 2 ब्रान्ज मेडल हासिल हुआ।

भारत का प्रदर्शन-

स्पोर्ट्स- गोल्ड, सिल्वर, ब्रान्ज, टोटल

कुश्ती- 6, 1, 5  -12

टेबल टेनिस- 4, 1, 2 – 7

भारोत्तोलन- 3,3, 4 – 10

बॉक्सिंग- 3, 1, 3 – 7

बैडमिंटन- 3, 1, 2 – 6

एथलेटिक्स- 1, 4, 3 – 8

लॉन बाउल्स- 1, 1, 0 – 2

पैरा पावरलिफ्टिंग- 1, 0, 0 – 1

जूडो- 0, 2, 1 – 3

हॉकी- 0, 1, 1 – 2

क्रिकेट- 0, 1, 0 – 1

स्क्वैश- 0, 0, 2 – 2

भारत का कामनवेल्थ गेम्स में छह बेहतरीन प्रदर्शन-

कुल पदक, वर्ष, शहर, स्वर्ण, रजत, कांस्य, स्थान

101, 2010, नई दिल्ली, 38, 27, 36, 2

69, 2002, मैनचेस्टर, 30, 22, 17, 4

66, 2018, गोल्ड कोस्ट, 26, 20, 20, 3

64, 2014, ग्लासगो, 15, 30, 19, 5

61, 2022, बर्मिघम, 22, 16, 23, 4

50, 2006, मेलबर्न, 22, 17, 11, 4