Delhi CM Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम गिरफ्तार कर चुकी है। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। केजरीवाल की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। पार्टी की नेता आतिशी का कहना है कि उन्हें जिस बात का डर था, वही हुआ। हालांकि गिरफ्तारी के बावजूद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। आम आदमी पार्टी केजरीवाल को जल्द से जल्द राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट पर टकटकी लगाए हुए है। पार्टी ने शीर्ष अदालत में मांग है कि मामले में तत्काल सुनवाई की जाए।

इससे पहले कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम केजरीवाल के घर पहुंची थी। पूछताछ के दौरान केजरीवाल का फोन भी जब्त कर दिया था। करीब दो घंटे की तलाशी और पूछताछ के अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। ईडी की टीम शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को 9 बार समन भेज चुकी थी।

आम आदमी पार्टी के आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि पूछताछ के दौरान ईडी की टीम किसी को भी केजरीवाल के घर नहीं घुसने दे रही थी। पार्टी ने सरकार पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्त अक्षय मराठा का आरोप है कि लोकसभा चुनाव से पहले यह कार्य बताता है कि साजिश की गई है। जिस तरह आज ही केजरीवाल ने हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी और ईडी ने मामले में वादा किया था कि उनका इरादा गिरफ्तारी नहीं है। उसी दिन रात को ईडी की टीम उनके घर आती है और गिरफ्तार कर लेती है। यह कार्य देश के लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है।