PHQ ने जारी किया आदेश

रायपुर 18 जून 2021। लंबे समय के इंतेजार के बाद छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग ने 2 उप पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नत करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। जारी लिस्ट के मुताबिक सशस्त्र बल प्रथम वाहिनी में तैनात सबा अंजुम व 7 वीं बटालियन भिलाई में पदस्थ विजय कुजुर को एएसपी उप सेनानी के पद पर पदोन्नति दी गयी है। ये आदेश छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने जारी किया है।