रायपुर. बढ़ते कोरोना केसेस के बीच एक बड़ी राहत भरी खबर है. खबर ये है कि चंद दिनों में ही कोरोना केसेस घटने वाले है.
ये दावा हम नहीं कर रहे है. कोरोना केसेस कम होने का दावा आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइन्स विशेषज्ञ प्रफेसर मणींद्र अग्रवाल ने किया है. उनका दावा है कि कोविड वायरस के मौजूदा स्वरूप में आगे कोई बड़ा बदलाव न आया तो एक हफ्ते के बाद यह लहर अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुंच जाएगी. उनका मानना है कि इस महीने के आखिर तक सक्रिय केस काफी तेजी से घटने शुरू हो सकते हैं.
मणींद्र भारत सरकार की उस कमिटी के सदस्य भी हैं, जो देश में कोविड के प्रसार और उसकी गति पर नजर रखकर आकलन करने का काम करती है. नवभारत टाइम्स के लखनऊ/एनसीआर के स्थानीय संपादक सुधीर मिश्र से फेसबुक लाइव पर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि गणितीय मॉडल बता रहे हैं कि मई के पहले हफ्ते से नए केसों में गिरावट आने लगेगी.