*आज दिनांक-30/1/2023 को बाल्को भारतीय जनता पार्टी ने बाल्को के विभिन्न समस्याओं को लेकर बाल्को नगर प्रशासन को ज्ञापन दिया,जिसमे बाल्को के प्रदेश कार्यसमिती सदस्य-सत्येन्द्र दुबे,मंडल महामंत्री/पार्षद-लोकेश चौहान,महामंत्री-शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि ,बाल्को में नया विस्तार परयोजना हेतु 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा पैसा लगया जा रहा है परतन्तु बाल्को टाऊनशिप के विकाश हेतु उनके पास पैसा नही है बाल्को नगर प्रसाशन के अधिकारी बजट नही होने का हवाला देते है ,,बाल्को कर्मचारी जर्जर आवास में रहने मज़बूर है यंहा तक कि बाल्को के होने वाली संस्कृति कार्यक्रम, खेलकूद कार्यक्रम के लिए भी उनके पास पैसे नही है आसपास के क्षेत्रों में बाल्को कोई विकाश कार्य नही कर रहा है चारो तरफ गंदगी का
आलम है ,विबिन्न समस्यों हेतु मांग रखी गयी है।


*(1)सेक्टर-5 में लोग जर्जर भवन में रहने मजबूर है जिसमे छातो से पानी टपकता है लीकेज करेंट की समस्या है जिसमे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकता है उसको तत्तकाल renuat किया जाए*
(2)सेक्टर-5,सेक्टर-4,सेक्टर-1 के सभी नालियों को नया बनाया जाए,ताकि गंदा पानी घरों में न घुसे
(3)सेक्टर-5 पुराने डेली मार्केट में पार्क बनाया जाए,एव्म दुकान के चारो तरफ रोड बनाया जाये
(4)सेक्टर-1 के मंगल भवन को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाए
(5)छठ घाट पूजा स्थल को और अधिक बढ़ाया जाए,एव्म उसका सौंदर्यीकरण किया जाये
(6)सेक्टर-1 नेहरू पार्क में बच्चो के लिए झूले एव्म ओपन जिम लगाया जाए
(7)सेक्टर-7 के पास स्थित खेलकुद मैदान के चारो तरफ से फेसिंग कार्य किया जाये, ताकि यंहा बच्चे खेल सके
(8)सेक्टर-3 डांडिया ग्राउंड के चारो तरफ बाउंड्रीवाल एव्म हाईमास्क लाइट लगाया जाए,,ताकि वंहा भी खेलकुद एव्म सांस्कृतिक कार्यकयमहो सके
(9)बाल्को एक मात्र बस स्टैण्ड है जिसकी हालात बहुत ख़राब है उसको सर्वसुविधायुक्त बनाया जाए ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके
(10) बाल्को भद्रापारा मेन रोड हालात अत्यंत ख़राब है उसको जल्द से जल्द बनाया जाए
(11)बाल्को बस स्टैण्ड से मेन रोड सेक्टर-4 नाका तक सड़क को चौड़ीकरण किया जाये,,,

(12)बाल्को स्टेडियम में भव्य अम्बेडकर जी की मूर्ति बनाया जाये
(13)चेक पोस्ट रेलवे क्रॉसिंग अधिकतर समय बंद रहता है जिससे स्कूल,कॉलेज, एव्म ड्यूटी आने जाने वाले,कोरबा हॉस्पिटल आने जाने को को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता है वंहा ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए
(14)बाल्को में मिनीमाता चौक में ,परसाभाठा चौक में मूर्ति लगी हुई है उनको ऊपर शेड का निर्माण कराया जाए एव्म लाइट की व्वयस्था की जाए
(15) बाल्को के वार्ड 37 में सामुदायिक भवन बनाने हेतु जगह प्रदान की जाये,,,
(16) बाल्को कर्मचारियों के आवास आबंटन में जो धांधली हो रहा है उसमें पारदर्शीता किया जाए
इन सभी कार्यों को 10 दिन के भीतर कार्य करने हेतु बाल्को नगर प्रसाशन प्रमुख को ज्ञापन दिया गया है ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके,
इसमें प्रमुख रूप से जिला -प्रदेश कार्यसमिति सदस्य-सत्येन्द्र दूबे, प्रदेश कार्यसमिति-सदस्य-संजय पांडेय,,, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य/पार्षद-लोकेश चौहान, महामंत्री-शैलेंद्र सिंह,मंडल उपाध्यक्ष-शशि चंद्रा,पार्षद-तरुण राठौर, पार्षद-गंगा राम,पार्षद-नर्मदा लहरे,भाजपा नेता-घनस्याम पटेल,संपत यादव,ईस्वर साहू,भगत विष्वकर्मा, लखन चंद्रा, सत्येन्द्र तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्य-मंदाकिनी त्रिपाठी महिला मोर्चा अध्यक्ष-अर्चना रेणुझा, महेष्वरी गोस्वामी,ज्योति परिहार,रेणु प्रसाद, हेमलता निर्मलकर,शशि महन्त