नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धौनी के 40वें जन्मदिन के मौके पर विश्व क्रिकेट की सर्वोच्य संस्था आइसीसी ने भी इस खिलाड़ी को एक खास अंदाज में विश किया। धौनी के जन्मदिन के अवसर पर आइसीसी ने एक शानदार वीडियो शेयर किया जिसमें उन खास लम्हों को दिखाया गया जिसे क्रिकेट के मैदान पर उनके बेहतरीन मूव के तौर पर जाना जाता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आइसीसी ने लिखा कि, यही वो कारण है जिसकी वजह से धौनी को कैप्टन कूल कहा जाता है।
इस वीडियो की शुरुआत 2007 टी20 वर्ल्ड कप के साथ की गई है जिसे धौनी ने अपनी कप्तानी में पहली बार भारत के लिए जीता था। वीडियो में 2016 वर्ल्ड टी20 वाली क्लिप भी दिखाई जब धौनी ने बांग्लादेशी बल्लेबाज को आखिरी गेंद पर रनआउट किया था। इसी टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम को विकेट की सख्त जरूरत थी। तब धौनी ने कोहली को गेंद थमाई, जिन्होंने जॉनसन चार्ल्स को आउट किया था। इस वीडियो में 2015 विश्व कप की झलक भी दिखाई गई है, जब धौनी ने शानदार फील्डिंग जमाकर ग्लेन मैक्सवेल और यूएई के बल्लेबाज को जल्दी आउट किया था। वीडियो का समापन 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में धौनी द्वारा लगाए गए छक्के के साथ किया गया था। धौनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल के बाद साल 2011 में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल का खिताब जीता था।
आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट फैंस को कई यादगार पल देने के बाद धौनी ने साल 2020 में 15 अगस्त के दिन क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। हालांकि वो अभी आइपीएल में खेल रहे हैं और यूएई में आयोजित होने वाले आइपीएल 2021 पार्ट टू में सीएसके टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।