नई दिल्ली। भारत के औद्योगिक उत्पादन में मई महीने में 29.3 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई है। नेशनल स्टैस्टिकल ऑफिस (NSO) की ओर से इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) डेटा के मुताबिक मई, 2021 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन में 34.5 फीसद का उछाल देखने को मिला। इसी तरह मई में खनन सेक्टर के उत्पादन में 23.3 फीसद और बिजली उत्पादन में 7.5 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। मई, 2020 में IIP में 33.4 फीसद का संकुचन देखने को मिला था।

NSO द्वारा सोमवार को महंगाई दर से जुड़े आंकड़े भी जारी किए गए। इन आंकड़ों के मुताबिक जून, 2021 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित महंगाई दर 6.26 फीसद पर रही। इस साल मई में खुदरा महंगाई दर 6.3 प्रतिशत रही थी। ऐसे में देखा जाए तो इस साल जून में मई महीने की तुलना में खुदरा महंगाई दर में मामूली कमी रही। खुदरा महंगाई दर से जुड़े काफी अहम होते हैं क्योंकि रिजर्व बैंक नीतिगत दरों के निर्धारण में इन आंकड़ों को ध्यान में रखता है। भारत सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई दर को दो से छह फीसद के बीच सीमित रखने का काम दिया है। महंगाई दर से जुड़े मौजूदा आंकड़े इस लक्ष्य से ऊपर हैं।