नई दिल्ली। Independence Day- आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस बार पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर 9वीं बार तिरंगा फहराया। इस दौरान देश की आजादी के 75 वर्षों पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर बाबासाहेब अम्बेडकर व वीर सावरकर से लेकर रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हजरत महल के योगदान का जिक्र किया।
क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव को हिलाया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी की जंग लड़ने वाले और आजादी के बाद देश बनाने वाले भी अनेक महापुरुषों को आज नमन करने का अवसर है। देश मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत हमारे क्रांति वीरों का कृतज्ञ है। जिन्होंने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी। ये देश का सौभाग्य रहा है कि आजादी की जंग के कई रूप रहे हैं। उसमें एक रूप वो भी था, जिसमें नारायण गुरु हो, स्वामी विवेकानंद हों, महर्षि अरविंदो हों, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर हों, ऐसे अनेक महापुरूष हिंदुस्तान के हर कोने में भारत की चेतना को जगाते रहे।
आज देश ने महापुरुषों, बलिदानियों को याद किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी विरासत पर हमें गर्व होना चाहिए। जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे, तभी तो ऊंचा उड़ेंगे। जब हम ऊंचा उड़ेंगे, तभी हम विश्व को भी समाधान दे पाएंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में उन सभी महापुरुषों को याद करने का प्रयास किया गया, जिनको किसी न किसी कारणवश इतिहास में जगह न मिली, या उनकों भुला दिया गया था। आज देश ने खोज खोज कर ऐसे वीरों, महापुरुषों, बलिदानियों, सत्याग्रहियों को याद किया, नमन किया।
हर महापुरुष को आज नमन करने का अवसर है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है। पीएम मोदी ने कहा कि कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब अम्बेडकर, वीर सावरकर के प्रति देश आभारी है, कर्तव्य पथ ही उनका जीवन पथ रहा है।
पीएम मोदी ने किया स्वतंत्रता सेनानियों को याद
इस दौरान पीएम मोदी महिला स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आजादी की लड़ाई में रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, बेगम हजरत महल के योगदान को नहीं भूला जा सकता है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री, नेहरू जी, जयप्रकाश नारायण, आचार्य विनोबा भावे जैसे अनगिनत महापुरूषों को नमन करने का दिन है।