कोरोनाकाल में रेलवे ने बंद कर दी थी मासिक सीजन टिकट की सुविधा, एमएसटी धारकों को इस सुविधा का इसलिए बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इससे उनकी 75 से 80 प्रतिशत किराए की बचत होती थी। सुविधा बंद होने के कारण उन्हें प्रतिदिन ज्यादा किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही थी। आज से सैकड़ों दैनिक यात्रियों को रियायती टिकट का लाभ मिल सकेगा। पढ़िए पूरी ख़बर..
रायपुर/Korba. ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को आज से महंगी टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी। रेलवे ने 22 महीने से बंद एमएसटी यानी मासिक सीजन टिकट की सुविधा को 23 जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में तीनों रेलमंडल बिलासपुर, रायपुर व नागपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को आदेश दिया गया है। आज से स्टेशन के टिकट काउंटर से यात्री अपना एमएसटी कार्ड बनवा सकेंगे। इसके लिए फोटो और आधारकार्ड साथ लाना होगा। सुबह से शाम तक यात्री कार्ड बनवाकर ट्रेन में सफर कर सकते हैं। एसएसटी लागू होने से प्रतिदिन सफर कर रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। मासिक टिकट से ट्रेन का किराया काफी कम लगेगा। बता दें कि रायपुर कोरोना से पहले 6 हजार एमएसटी धारक थे, जिसमें लगभग 1 से 2 हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। शनिवार को कई यात्री कार्ड बनाने से संबंधित जानकारी लेने काउंटर पर पहुंचे। रेलवे कर्मियों ने सभी काे आज से एमएसटी बनवाने आने के लिए कहा। रेलवे प्रबंधन के आदेशानुसार रविवार से यह सुविधा शुरू होगी।
पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में मिलेगी अनुमति यात्रियों को एमएसटी की सुविधा केवल पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में ही मिलेगी। मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगे। दरअसल यह सुविधा केवल उन्हीं ट्रेनों में मिलती है, जिनमें अनरिजर्व कोच हैं। मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में लगे जनरल कोच वर्तमान में सेकंड सीटिंग कोच में तब्दील हो गए हैं। इसलिए यात्रियों को इसके लिए रिजर्वेशन कराना पड़ता है। किराए में बड़ी बचत एमएसटी धारकों को इस सुविधा का इसलिए बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इससे उनकी 75 से 80 प्रतिशत किराए की बचत होती थी। सुविधा बंद होने के कारण उन्हें प्रतिदिन ज्यादा किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही थी। आज से सैकड़ों दैनिक यात्रियों को रियायती टिकट का लाभ मिल सकेगा। रायपुर से टिकट किराया दुर्ग – 10 बिलासपुर – 25 रायगढ़ – 50 महासमुंद – 10 डोंगरगढ़ – 25 कोरबा –