राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

कोरबा।  कोरबा नगर निगम क्षेत्र के खरमोरा बस्ती में सी.सी. रोड का निर्माण कराया जाएगा, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशेार प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल सहित मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत 14 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 31 अली हाउस से प्राथमिक शाला खरमोरा मार्ग तक सी.सी. सड़क का निर्माण कराया जाना हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विकास कार्य का भूमिपूजन किया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर कार्य का शुभारंभ कराया तथा पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करते हुए समयसीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विगत सात-आठ वर्षो के दौरान नगर निगम कोरबा क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर कार्य किए गए, बरसों की समस्याएं दूर की गई तथा सड़क, पानी, बिजली जैसी आवश्यक सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई गई। उन्होने कहा कि एक समय था जब नगर निगम केारबा क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या हुआ करती थी, विशेषकर कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में यह समस्या और कठिन थी, वहीं निगम क्षेत्र की सैकड़ो बस्तियॉं, मोहल्ले, पारे बिजली की सुविधा से वंचित थे, किन्तु इन्हीं सात-आठ वर्षो के दौरान पानी व बिजली संबंधी सभी प्रकार की समस्याएं दूर की गई, आज हर घर तक पानी पहुंच चुका है, हर गली, मोहल्ले में बिजली की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है।
विकास हेतु लगातार संघर्ष – इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा के विकास के लिए लगातार संघर्षरत रहे हैं, विपक्ष में रहते हुए भी उन्होने व्यापक पैमाने पर कार्य कराएं तथा बरसों की समस्याओं को दूर किया। उन्होने कहा कि आज वे स्वयं राज्य सरकार के मंत्री के रूप में यहॉं की जनता की सेवा कर रहे हैं, उन्हीं के मार्गदर्शन में निगम द्वारा जनआवश्यकताओं के अनुरूप लगातार विकास को गति दी जा रही है।
 भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष व एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, फूलचंद सोनवानी, पार्षद सुकुंदीराम यादव, अनुज जायसवाल, दिनेश सोनी, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, सनददास दीवान, अभिनय तिवारी, आरिफ खान, रूपा मिश्रा, कुसुम द्विवेदी, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, महेश अग्रवाल, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, राजू यादव, नफीसा हुसैन, शमशाद खान, लक्ष्मीन यादव, अरूण यादव, कमलेश सिंह, परसराम पाण्डेय, पवन अघरिया, दिनेश सिंह, बच्चू सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुनील ठाकुर, किशनदास महंत, मोनिका सान्याल, भूरीबाई कंवर के साथ राजीव मितान क्लब पोड़ीबहार क्षेत्र के सदस्यगण व अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।