राजस्व मंत्री ने किया भूमिपूजन
कोरबा। कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत झगरहा स्थित सदगुरू कबीर आश्रम के पास सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया, इस मौके पर महापौर श्री राजकिशेार प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी सहित मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से 09 लाख 10 हजार रूपये की लागत से वार्ड क्र. 32 अंतर्गत झगरहा में सदगुरू कबीर आश्रम के पास सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त निर्माण कार्य की आधारशिला रखी, कार्य हेतु भूमिपूजन किया तथा कार्य प्रारंभ कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे सदगुरू कबीर आश्रम भवन के निर्माण के भूमिपूजन में आने का अवसर भी प्राप्त हुआ था, यहॉं की आवश्यकता एवं नागरिकों की मांग पर विधायक मद से इस सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि आगे विकास संबंधी जो भी आवश्यकताएं होंगी, उन्हें यथासंभव पूरा किया जाएगा।
इसके पूर्व राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने संत कबीर दास जी के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होने कहा कि महान संत कबीर दास जी एक महान समाज सुधारक थे, उन्होने लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया, हम सभी को उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र पालीवाल द्वारा किया गया।
लगातार हो रहे विकास कार्य
इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होने कबीर आश्रम में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नागरिकों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष व एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, कृपाराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, फूलचंद सोनवानी, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, सनददास दीवान, अभिनय तिवारी, आरिफ खान, ज्ञानेश्वरदास जी शास्त्री, श्री राज साहेब, आर.के.वर्मा, युवराज चन्द्रा, हेमंतकुमार गवेल, जागेश्वरी गवेल, हजारीलाल गवेल, मनीराम गवेल, नारायण प्रसाद गवेल, शिव गवेल आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।