Korba // जिले के ग्राम नराइबोध गोलीकांड की 25 वी बरसी के मौके पर शुक्रवार को ग्राम नराईबोध में बलिदानी दिवस का आयोजन किया गया. जिसमे जिले भर से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुवे. कार्यक्रम के आरम्भ में तिरंगा रैली निकाली गयी. और 1997 गोलीकांड स्थल में पहुंचकर रैली में शामिल भुविस्थापितों ने अपने माथे पर मिट्टी का तिलक किया । रैली के पश्चात् मंचीय कार्यक्रम के तहत शहीदों पर आधारित प्रस्तुति के साथ ही लोक संस्कृति एवं देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी.

आयोजित कार्यक्रम में गोलीकांड में शहीद गोपाल दास और फिरतू दास को श्रद्धांजलि देते हुए इस क्षेत्र में विस्थापन से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजा ,रोजगार और बसाहट के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प व्यक्त किया गया साथ ही घटना में दमन के शिकार हुए परिवार को विशेष रूप से भुविस्थापित गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही विस्थापन के मुद्दे पर किसानों के अधिकार की लड़ाई पर योगदान देने वाले लोंगो, भूविस्थापित परिवारों के मेधावी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया. गौरतलब है की 11अगस्त 1997 को एसईसीएल कुसमुंडा खदान की लक्ष्मण परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों द्वारा शांति पूर्ण विरोध किया जा रहा था।

इस विरोध को कुचलने के लिए एसईसीएल प्रबंधन के इशारे पर प्रशासन द्वारा निहत्थे ग्रामीणों पर गोलियां चलाई गई थी, जिसमें गोपाल दास और फिरतू दास नामक दो भूविस्थापित शहीद हो गए थे और दर्जनों घायल हो गए थे। इस गोलीकांड के बाद दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने के बजाय निर्दोष 29 ग्रामीणों के खिलाफ ही कार्यवाही की गई थी।