Korba. कोरबा के अग्र बंधुओं के लिये यह गौरव की बात है कि इस वर्ष श्री अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल सभा अकलतरा के पदाधिकारियों ने कोरबा के, प्रमुख धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्ता, प्रसिद्व व्यवसायी एवं अग्रवाल सभा कोरबा के संरक्षक श्री अशोक मोदी जी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया।
अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों के द्वारा श्री मोदी जी का अकलतरा पहुॅचने पर बैंड बाजा एवं भव्य आतिशबाजी कर स्वागत किया गया तत्पश्चात उन्हे एवं आंगतुक अतिथियों को मंचस्थ कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
श्री मोदी जी ने सर्वप्रथम अपने उदबोधन में अकलतरा के अग्रवाल सभा के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए श्री अग्रसेन जी महाराज के 5146 वी जयंती पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अग्रवाल समाज को राष्ट्रहित एवं समाजहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया साथ ही उन्होने समाज की महिलाओं एवं बालिकाओं से आग्रह किया कि वे आगे आकर सभी क्षेत्रों में अपनी सहभागिता निभायें एवं समाज को भी अग्रसर करे। श्री मोदी जी ने समाज में व्याप्त आपसी वैमनस्यता को छोडकर एकजुट होकर कार्य करने की एवं समाज को सशक्त करने की बात कही ।
श्री सप्तदेव मंदिर में अग्रसेन जयंती धूमधाम से सम्पन्न
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में दिनॉक 26.09.22 दिन सोमवार को भगवान श्री अग्रसेन जी की जयंती बडी ही धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर मंदिर में प्रात’ 11.00 बजे भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना की गई एवं खिचडी प्रसाद का वितरण किया गया जिसमेें लगभग 2000से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्री श्रीकांत जी बुधिया, कोरबा गौशाला के अध्यक्ष श्री गोपाल जी भुपालपुरिया, माधवी देवी गौशाला के अध्यक्ष श्री सुनील जैन जी के साथ अग्रवाल समाज के पदाधिकारीगण बडी संख्या में उपस्थित थे एवं साथ ही श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी श्री अशोक मोदी, राजा मोदी, प्रीति मोदी, अंकिता मोदी, निकिता मोदी की गरिमामय उपस्थिति थी।