कोरबा। वीआईपी मार्ग पर स्थित पथर्रीपारा के चौक में मौजूद पीपल के पेड़ की सूखी डाल एकाएक गिर पड़ी। इसकी चपेट में यहां से गुजर रहे बाइक सवार आ गए। डाल सीधे बाइक सवार के सिर पर गिरी और वह चोटिल हो गए। सुबह लगभग 10 से 10:30 बजे के मध्य यह घटना हुई। चोटिल लोगों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। डाल गिरते वक्त अपने साथ हाईटेंशन तार को भी तोड़ते हुए गिरी जिससे करंट प्रवाहित तार जमीन पर आ गया और इलाके में बिजली भी प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि डाल का एक और हिस्सा मकान में गिरा जहां आंगन में मौजूद लोगों के भी चोटिल होने की सूचना है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पेड़ अथवा इसके सूख चुके टहनियों को काटने के लिए और इसके अलावा अन्य ऐसे पेड़ जो सुख चुके हैं और सड़क के किनारे मौजूद रहकर हादसे का कारण बन रहे हैं, इनको काटने के लिए नगर निगम/ वन विभाग को कई बार पत्र लिखा जा चुका है लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस घोर अनदेखी की वजह से आज सुबह यह घटना घटित हो गई। विभाग के लोगों के रवैए को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखा जा रहा है।