ग्राम पंचायत ऊपरवारा भाट रायपुर मे मनरेगा के तहत नाला गहरी करन का स्थानीय ऊपरवारा के ग्रामीण मजदूरों द्वारा सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत किया जा रहा है,

यह योजना प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी ग्रामीण परिवार के उन वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराती है जो प्रतिदिन 220 रुपये की सांवीधिक न्यूनतम मजदूरी पर सार्वजनिक कार्य-सम्बंधित अकुशल मजदूरी करने के लिए तैयार हैं। प्रत्येक वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए केंद्र सरकार का परिव्यय।तैयार हैं। जो 2010-11 से 40,100 करोड़ रुपए था। ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत करने समय समय-समय पर लगातार कार्य चल रही है ।

रायपुर (नव ऊर्जा) संवाददाता रवि साहू ऊपरवारा रायपुर,

 *लहरे आयुष हेल्थ क्लिनिक* 
*पंचकर्म सेंटर*
*Dr. S. Lahare Madam‍⚕️ (Bams)*
*Ayush Physician*

मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, त्वचा रोग, सर्दी-बुखार, कमर एवं हड्डी दर्द, बवासीर, भगंदर, वात रोग, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधित समस्या, शुगर, बीपी, थायराइड, मोटापा, शरीर में सूजन, मूत्र संबंधित समस्या, पोस्ट कोविड समस्या, स्वांस रोग, स्त्री-पुरुष एवं बच्चों से संबंधित समस्या, महिलाओं में सफ़ेद पानी का आना, महीने में दर्द, महीना देरी से आना इत्यादि

*समय सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक*

माह के प्रथम गुरुवार और प्रत्येक पुष्य नक्षत्र को बच्चों कि शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु स्वर्ण प्राशन कराया जाता है।

 *पता ➖खंडेलवाल पेट्रोल पम्प के आगे, नूतन टेंट हॉउस के सामने, सराईपाली रोड, सरसींवा*
*Dr.  No ➖7024188808*